केरल में 24 साल की युवती को फांसी की सजा

By AV NEWS

तिरुवनन्तपुरम: केरल की एक अदालत ने 24 साल की एक युवती को अपने प्रेमी की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। यह हत्या दो साल पहले 2022 में हुई थी।

नेय्याट्टिंकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने सोमवार को ग्रीष्मा को फांसी और उसके चाचा निर्मलकुमारन नायर को तीन साल की जेल की सजा सुनाई। ग्रीष्मा ने अपनी पढ़ाई-लिखाई और पहले कभी कोई अपराध न करने का हवाला देकर कम सजा की मांग की थी। उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है, इसलिए उसे कम सजा मिलनी चाहिए।

अदालत ने 586 पन्नों के फैसले में कहा कि अपराध इतना गंभीर है कि दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई जरूरत नहीं है। 2022 में, ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या कर दी थी।

शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के परस्सला के रहने वाले थे। ग्रीष्मा ने अपने चाचा की मदद से शेरोन को जहर देकर मार डाला था। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शेरोन उससे शादी करने का दबाव डाल रहा था, जबकि ग्रीष्मा की शादी कहीं और तय हो चुकी थी। अदालत ने ग्रीष्मा की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए उम्र कोई मायने नहीं रखती। अदालत ने ग्रीष्मा के चाचा को सबूत मिटाने में मदद करने का दोषी पाया।

Share This Article