Advertisement

मातृछाया में श्रीकृष्ण बने 251 बाल गोपाल

उज्जैन। सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया शिशुगृह में जन्माष्टमी पर 11वाँ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें शहर की विभिन्न बस्तियों से आए 251 बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया।
सचिव सीमा वशिष्ठ ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख अजय जैन थे। अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सुनील खत्री ने की। प्रारंभ में छात्रावास की बालिकाओं ने गीता के १२वें अध्याय के सस्वर वाचन एवं बालक छात्रावास के बच्चों द्वारा कृष्ण-सुदामा भेंट की भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत किरण कुलकर्णी, राजेश मिमरोट, रितेश सोनी, भगवान शर्मा, आशा श्रीवास्तव एवं अंजली वैशंपायन ने किया। संस्कार केंद्रों के बच्चों ने गौतम शर्मा, प्रीति तैलंग एवं मनीष बैरागी के मार्गदर्शन में योग किया। दही-हांडी के साथ समापन हुआ। अनिल लिग्गा, ओम जैन, संजीव आचार्य, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कृष्णा चित्तौड़ा, रत्नेश जैन, विजय परिहार, ओम वर्मा आदि मौजूद थे। संचालन अर्चना ज्ञानी ने किया व आभार आनंद पंड्या ने माना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Advertisement

Related Articles