Renault Duste कार New फीचर्स
नई जनरेशन रेनो डस्टर में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें कंपनी ने एलईडी लाइट्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील और ड्रम ब्रेक प्रदान कराए हैं. वहीं कार में 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मौजूद है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
Renault Duste कार इंजन डिटेल्स
25kmpl माइलेज के साथ Luxury लुक लेकर मार्केट में Launch हुई Renault Duste कार, जाने किमत रेनो डस्टर को दो तरह के इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था, जो कि 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन थे। टर्बो पेट्रोल इंजन 156 हॉर्सपावर की पावर और 254 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता था, जबकि डीजल इंजन 110 हॉर्सपावर की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता था। दोनों इंजन विकल्पों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था।
इसे भी जाने :-2025 Bajaj Pulsar NS400Z ; मार्केट में नेक्स्ट जेनरेसन फीचर्स के साथ आई ये Bike, हुई Under बजट Launch