अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में नशे के कारोबारी सक्रिय हैं। बदमाशों द्वारा स्मैक, चरस, गांजा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सप्लाय ड्रग सप्लायरों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को जीवाजीगंज थाना पुलिस ने ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज के पास से तीन बदमाशों को पकडक़र ढाई लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की।
पुलिस ने बताया कि पिपलोन आगर निवासी आजम खान पिता अजगर खान, जांसापुरा निवासी सुल्तान उर्फ भेजी पिता मुबारिक हुसैन, बेगमपुरा निवासी शादाब उर्फ पेंटर पिता सालार एहमद को ऋणमुक्तेश्वर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से 48.75 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग जब्त हुई जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। उक्त बदमाश ड्रग्स सप्लाय करने जा रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एनडीपीए के तहत केस दर्ज किया है।