Advertisement

30kmpl के टकाटक माइलेज के साथ मार्केट में अंडर बजट Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार, जाने डिटेल्स

30kmpl के टकाटक माइलेज के साथ मार्केट में अंडर बजट Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार, जाने डिटेल्स मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक कारों में मारुति स्विफ्ट ने भी अपनी बेहद खास जगह बनाई है। अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज में भी जबरदस्त इस कार की हर महीनें हजारों यूनिट बिकती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Maruti Suzuki Swift कार इंजन डिटेल्स

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह कार 1197 cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. आप चाहें तो इसका CNG वर्जन भी खरीद सकते हैं. ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों पर शामिल हैं. CNG पर स्विफ्ट 30.90 किमी/किलोग्राम का माइलेज दे सकती है. पेट्रोल पर इसका माइलेज 20.38 किमी/लीटर है. BMW की कोई भी कार इतना माइलेज नहीं देती है.

इसे भी जाने :-343CC के जोरदार इंजन के साथ सॉलिड माइलेज लेकर मार्केट में एंट्री ली Jawa 42 Bobber बाइक कम बजट में

Advertisement

Maruti Suzuki Swift कार कीमत डिटेल्स

नई स्विफ्ट के LXI MT की कीमत 6.49 लाख रुपये, VXI एमटी की कीमत 7.30 लाख रुपये, VXI AMT की कीमत 7.80 लाख रुपये, VXI (0) एमटी की कीमत 7.57 लाख रुपये, VXI (0) एएमटी की कीमत 8.07 लाख रुपये, ZXI एमटी की कीमत 8.30 लाख रुपये, जेडएक्सआई एएमटी की कीमत 8.80 लाख रुपये, ZXI+ एमटी की कीमत 9.00 लाख रुपये और जेडएक्सआई+ एएमटी की कीमत 9.50 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है. जबकि इसके ड्यूल टोन ऑप्शन के लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.

30kmpl के टकाटक माइलेज के साथ मार्केट में अंडर बजट Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार, जाने डिटेल्स

Maruti Suzuki Swift कार कलर वेरियंट्स डिटेल्स

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन दो वेरिएंट्स – VXi और VXi (O) में उपलब्ध है। हैचबैक के रेगुलर वर्जन पर उपलब्ध स्टैंडर्ड उपकरणों के अलावा, स्पेशल एडिशन में एक्सेसरी पैकेज के तहत ग्रिल गार्निश, एलईडी फॉग लैंप और फ्रंट, रियर और साइड प्रोफाइल के लिए अंडरबॉडी स्पॉइलर मिलते हैं। मारुति सुजुकी ब्लिट्ज एडिशन में बॉडी क्लैडिंग, विंडो फ्रेम किट, डोर वाइज़र और ब्लैक रूफ स्पॉइलर भी स्पेशल एडिशन एक्सेसरी पैकेज के हिस्से के रूप में आता है

Advertisement

यह भी जाने :-25kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में Launch हुई सुपर टेक्नोलॉजी से लेस कम बजट वाली Renault Duste कार

Related Articles