भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास एक नाव में लाई जा रही लगभग 3300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में बीच समुद्र पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप है। इस ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2000 करोड़ बताई जा रही है। नौसेना ने यह ऑपरेशन गुजरात की एंटी टेरिरिस्ट स्क्वाड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की सहायता से पूरा किया है। इस नाव से पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पाकिस्तानी होने का शक है।
नौसेना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया, “नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर 3272 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फीन) ला रही एक संदिग्ध नाव को पकड़ा है। हाल के दिनों में मात्रा के हिसाब से नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी जब्ती है।”
नौसेना ने बताया कि इस नाव के विषय में उसके एक समुद्री टोही P8I विमान ने खुफिया जानकारी दी थी। इसके बाद इस इलाके में गश्त लगा रहे उसके एक जहाज को इस नाव की तरफ भेजा गया और जब नाव भारतीय समुद्री सीमा में घुसी तो इसे पकड़ लिया गया। नौसेना ने बताया कि इसे पकड़ने में NCB और ATS का सहयोग लिया गया। इनसे प्राप्त ड्रग्स को भारतीय बंदरगाह पर लाकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया।
#IndianNavy in a coordinated ops with Narcotics Control Bureau, apprehended a suspicious dhow carrying almost 3300Kgs contraband (3089 Kgs Charas, 158 Kgs Methamphetamine 25 Kgs Morphine).
The largest seizure of narcotics, in quantity in recent times.@narcoticsbureau pic.twitter.com/RPvzI1fdLW
— SpokespersonNavy (@indiannavy) February 28, 2024
इस नाव से जब्त की गई ड्रग्स पर ‘पाकिस्तान में निर्मित’ लिखा हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि यह नशे की खेप पड़ोसी देश ने ही समुद्र रास्ते यहाँ भेजने का प्रयास किया है। इसी के साथ ही इस नाव से पाँच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके भी पाकिस्तानी नागरिक ही होने का शक है। इन्हें गिरफ्तार करके 27 फरवरी, 2024 को पोरबंदर लाया गया है।
सुरक्षा एजेंसियाँ अब जाँच कर रही हैं इस ड्रग को किसने भेजा और भारत आने पर इनकी मदद कौन करने वाला था। सुरक्षा एजेंसियाँ इस नाव और इससे गिरफ्तार हुए पाँचों व्यक्तियों की जानकरियाँ जुटाने में भी लगी हुई हैं। देश गृह मंत्री अमित शाह ने नौसेना, NCB और गुजरात ATS की इस सफलता पर बधाई दी है।