Jawa 42 Bobber बाइक इंजन डिटेल्स
334CC के जोरदार इंजन लेकर सुपर क्रिस्टल क्लियर फीचर्स के साथ Launch हुई Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत जावा 42 बॉबर एक रेट्रो-स्टाइल बॉबर बाइक है, जिसे 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर मिलती है। यह इंजन 30.64 bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क पैदा करता है. 42 बॉबर में 6-स्पीड गियरबॉक्स, ड्यूल चैनल ABS और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Jawa 42 Bobber बाइक फीचर्स डिटेल्स
इस बाइक का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. मोटरसाइकिल में राउंड शेप के हेडलैंप्स और सर्कुलर इंडिकेटर्स दिए गए हैं. आगे से लेकर पीछे तक, आपको सिर्फ LED लाइटिंग देखने को मिलती है. इसमें स्पॉक व्हील वाले टायर मिलते हैं, हालांकि यह ट्यूबलेस नहीं है. फ्रंट और रियर, दोनों टायर्स का चौड़ाई अच्छी-खासी है. इसका हैंडलबार और थोड़े आगे की तरफ मिलने वाले फुटरेस्ट बढ़िया राइडिंग पोस्चर देते हैं
इसे भी जाने :-74kmpl के तूफानी माइलेज के साथ Update वेरियंट के साथ हुई Launch Bajaj Platina 100 बाइक
334CC के जोरदार इंजन लेकर सुपर क्रिस्टल क्लियर फीचर्स के साथ Launch हुई Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत
Jawa 42 Bobber बाइक कीमत डिटेल्स
कंपनी ने जावा 42 बॉबर को नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को कम कीमत पर मिलने के तैयार है. कंपनी ने इस बाइक को 2.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा बाइक को कॉपर और जैसपर रेड डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है.
Jawa 42 Bobber बाइक कलर ऑप्शन डिटेल्स
जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) मोटरसाइकल को Mystic Copper, Moonstone White जैसे मोनोटोन के साथ ही Jasper Red जैसे डुअल टोन जैसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कीमतों की बात करें तो Jawa 42 Bobber Mystic Copper वेरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपये, Jawa 42 Bobber Moonstone White कलर वेरिएंट की कीमत 2.07 लाख रुपये और Jawa 42 Bobber Jasper Red Dual Tone वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं
इसे भी पढ़े :-मार्केट में एक्स्ट्रा Luxury एडिसन के साथ 7 Seater का मजा Under बजट दिलाने आ गयी Renault triber 7 seater कार