Advertisement

343CC के जोरदार इंजन के साथ सॉलिड माइलेज लेकर मार्केट में एंट्री ली Jawa 42 Bobber बाइक कम बजट में

343CC के जोरदार इंजन के साथ सॉलिड माइलेज लेकर मार्केट में एंट्री ली Jawa 42 Bobber बाइक कम बजट में हाल ही में महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने एक नई जावा बाइक लॉन्च की है. इसे जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) नाम दिया गया है. यह कंपनी की दूसरी बॉबर बाइक है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Jawa 42 Bobber बाइक इंजन डिटेल्स

परफॉरमेंस की बात करें तो, जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 29.4 hp और 32.7 NM पैदा करता है. जिसके साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है. साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी दी गयी है.

इसे भी जाने :-25kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में Launch हुई सुपर टेक्नोलॉजी से लेस कम बजट वाली Renault Duste कार

Advertisement

Jawa 42 Bobber बाइक फीचर्स डिटेल्स

इस बाइक का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. मोटरसाइकिल में राउंड शेप के हेडलैंप्स और सर्कुलर इंडिकेटर्स दिए गए हैं. आगे से लेकर पीछे तक, आपको सिर्फ LED लाइटिंग देखने को मिलती है. इसमें स्पॉक व्हील वाले टायर मिलते हैं, हालांकि यह ट्यूबलेस नहीं है. फ्रंट और रियर, दोनों टायर्स का चौड़ाई अच्छी-खासी है. इसका हैंडलबार और थोड़े आगे की तरफ मिलने वाले फुटरेस्ट बढ़िया राइडिंग पोस्चर देते हैं.

343CC के जोरदार इंजन के साथ सॉलिड माइलेज लेकर मार्केट में एंट्री ली Jawa 42 Bobber बाइक कम बजट में

Jawa 42 Bobber बाइक कलर डिटेल्स

Jawa 42 Bobber को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और डुअल-टोन जैस्पर रेड पेंट स्कीम शामिल हैं। जावा ने कहा है कि 42 बॉबर में सिर्फ डिजाइन और स्टाइल में ही बदलाव देखने को नहीं मिलते है, बल्कि उसने इस मोटरसाइकिल में एर्गोनोमिक और तकनीकी सुधार भी किए हैं।

Advertisement

यह भी जाने :-यह कैसा शुभारंभ…! बीच सडक़ पर म्यूजिक कंसर्ट, डीजे की धमक, कचरा भी खुले में डंप

Jawa 42 Bobber बाइक कीमत डिटेल्स

कंपनी ने जावा 42 बॉबर को नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को कम कीमत पर मिलने के तैयार है. कंपनी ने इस बाइक को 2.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा बाइक को कॉपर और जैसपर रेड डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है

Related Articles