Advertisement

250CC इंजन के साथ स्पोर्टी लुक के साथ जहर फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक

250CC इंजन के साथ स्पोर्टी लुक के साथ जहर फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक देश में स्पोर्ट्स बाइक की काफी डिमांड रहती है. वहीं लोग नई बाइक खरीदने पर कई तरह के डिस्काउंट्स की भी डिमांड करते हैं. ऐसे में बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकल्स (Suzuki Motorcycles) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. इसके तहत सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) बाइक्स पर लोगों को करीब 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Suzuki Gixxer SF 250 बाइक इंजन डिटेल्स

Gixxer SF 250 फ्लेक्स फ्यूल 9300rpm पर लगभग 27bhp की पावर और 7300rpm पर 23Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। गियरबॉक्स में कोई बदलाव किए गए हैं या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है। सुजुकी इस बाइक को दो रंगों में उपलब्ध कराएगी जिनमें मैट ब्लैक और मैट रेड शामिल हैं। कंपनी नई फ्लेक्स फ्यूल बाइक की बुकिंग जल्द ही शुरू कर सकती है।

Also read :-6900mAh की बैटरी के साथ 120W का फ़ास्ट चार्जर और 200MP सॉलिड कैमरा लेकर मार्केट में Launch हुआ Redmi Note 13 Pro Max फ़ोन

Advertisement

250CC इंजन के साथ स्पोर्टी लुक के साथ जहर फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक

Suzuki Gixxer SF 250 बाइक फीचर्स डिटेल्स

इस मोटरसाइकिल में सुजुकी के ऑयल कूलिंग सिस्टम (एसओसीएस) और इको परफॉरमेंस (एसईपी) तकनीक का लाभ मिलता है, जो कम ईंधन की खपत और रखरखाव में आसानी सुनिश्चित करता है। यह बाइक स्प्लिट-सीट डिज़ाइन, डुअल-चैनल ABS, साइड-स्टैंड इंटरलॉक स्विच और सुजुकी के ईज़ी स्टार्ट सिस्टम से लैस है। मोटरसाइकिल में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ-सक्षम है और सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन को सपोर्ट करता है।

Suzuki Gixxer SF 250 बाइक कीमत डिटेल्स

केटीएम ड्यूक 250 बाजार में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है. इस बाइक में 250 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 31 पीएस की मैक्स पावर के साथ 25 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करती है. इसके अलावा बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ इसका वजन 162.8 किलोग्राम है. वहीं बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है जो सुजुकी जिक्सर बाइक से बड़ा है. केटीएम ड्यूक 250 की एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisement

Related Articles