45kmpl माइलेज, 8 ऑनबोर्ड सेंसर के साथ मार्केट में एस्ट्रा फीचर्स से लेस Launch हुई Honda Hornet 2.0 बाइक होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को OBD2B कंप्लायंट इंजन के साथ पेश किया गया है. इस बाइक को 1,56,953 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. होंडा की ये बाइक एक सिंगल फुली लोडेड वेरियंट के साथ बाजार में उतारी गई है. इसे रेड विंग और बिग विंग दोनों डीलरशिप्स से खरीदा जा सकता है
Honda Hornet 2.0 बाइक फीचर्स डिटेल्स
होंडा की इस मोटरसाइकल में पूरी तरह डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल दिया गया है, जो कि आधुनिक जानकारी और 5 लेवल्स ब्राइटनैस के साथ है। बाद बाकी इसके फ्रंट और रियर में पैटल डिस्क ब्रेक्स और बेहतर सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल एबीएस जैसी खूबियां दी गई हैं। होर्नेट में गोल्डन अप-साइड डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क दिया गया है, जो कि सब-200 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है। होंडा होर्नेट 2.0 में पावरफुल 184.40 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर बीएस6 ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो कि 12.70 किलोवॉट पावर और 15.9 एनएम पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में गियर शिफ्ट को आसान बनाने और राइडर की सुरक्षा बढ़ान के लिए नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच दिए गए हैं। होर्नेट 2.0 में मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स हैं, जो इसके एमिशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। होंडा हॉर्नेट 2.0 के ओनर्स ने बताया है, हॉर्नेट 2.0 का रियल माइलेज 45 किमी/लीटर है
Also read :-25kmpl माइलेज और Luxury डिजाइन के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स लेकर मार्केट में पेश हुई Renault Duste कार
45kmpl माइलेज, 8 ऑनबोर्ड सेंसर के साथ मार्केट में एस्ट्रा फीचर्स से लेस Launch हुई Honda Hornet 2.0 बाइक
Honda Hornet 2.0 बाइक इंजन डिटेल्स
हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में 184 cc PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन मिलता है। यह इंजन 16.86 PS का पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 8 ऑनबोर्ड सेंसर का इस्तेमाल करती है जिसके जरिए सिस्टम में ऑप्टिमम ईंधन और एयर मिक्सचर को लगातार इंजेक्ट किया जाता है। कंपनी का दावा हॉर्नेट 2.0 बाइक सिर्फ 11 सेकंड में 200 मीटर की दूरी तय कर सकती है
Honda Hornet 2.0 बाइक कीमत डिटेल्स
Honda Hornet 2.0 की धाकड़ बाइक अगर बात करें Honda Hornet 2.0 की कीमत की, तो यह बाइक अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के मुकाबले काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1,39,000 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर, यह बाइक उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रही है जो कम कीमत में एक प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे