Advertisement

5वीं और 8वीं के प्रोजेक्ट कार्य विषय तय

गाइड लाइन तय, सैद्धांतिक परीक्षा में 60 और 40 अंक का प्रोजेक्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 5वीं व 8वीं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्रोजेक्ट कार्य के विषय दिए गए हैं। सैद्धांतिक परीक्षा में 60 का सैद्धांतिक और प्रोजेक्ट 40 अंक का होगा। परीक्षा छह से 14 मार्च तक होगी।

प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा 6 से 14 मार्च तक होगी। इसमें सभी विषयों के 60 अंक का सैद्धांतिक पेपर और 40 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा। प्रत्येक विद्यार्थियों को विषयवार कोई दो-दो प्रोजेक्ट 31 जनवरी तक स्कूल में जमा करना होगा। 10 फरवरी तक स्कूलों को विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांक को पोर्टल पर दर्ज कराना होगा।

Advertisement

33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

प्रत्येक विषय में लिखित परीक्षा में 60 अंक का 33 प्रतिशत यानी 20 अंक लाना होगा और उससे कम लाने वाले बच्चों के लिए पुन: परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद भी कोई फेल हो जाता है तो उसे उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा। इन विषयों के प्रोजेक्ट देंगे। संगीत, चित्रकला एवं पंजाबी, गुजराती, उडिय़ा व संस्कृत विषय के लिए प्रोजेक्ट कार्यों का निर्धारण संबंधित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। इन विषयों के भी दो-दो प्रोजेक्ट कार्य प्रत्येक विद्यार्थी को 31 जनवरी तक पूर्ण करना होगा।

Advertisement

राज्य शिक्षा केंद्र करेगा प्रश्न-पत्र तैयार

राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी विषयों के लिए प्रोजेक्ट के विषय दे दिए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्रश्नपत्र तैयार कर स्कूलों को भेजे जाएंगे। 5वीं व 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोके जाने (डिटेंशन पालिसी) का प्रविधान रहेगा।

Related Articles