पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा
उज्जैन। तराना के ग्राम मालीखेड़ी में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। खेत में अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया टकेसिंह पिता बहादुर सिंह सिसौदिया की मौत हुई है।
शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। मृतक के भतीजे देवेंद्र्र ने बताया टकेसिंह घर से अच्छे भले गए थे। उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी। फिर अचानक मौत कैसे हो सकती है? परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मारी
उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र में विद्युत मंडल के बाहर मैजिक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में घायल होने पर बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया युसूफ पिता मोहम्मद कासीम निवासी दुर्गा कॉलोनी बाइक से मक्सीरोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात मैजिक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
बस ने कार को टक्कर मारी
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में तराना रोड़ पर वैश्य टेकरी के आगे बस ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार व्यक्ति को चोंट लगी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया माकड़ौन के रहने वाले अशोक पिता बावलसिंह पाटीदार उम्र 55 वर्ष किसी काम से उज्जैन आए थे। वे वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान आनंद बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।