अक्षरविश्व न्यूज. इंदौर:करीब 50 लाख रुपए के गुम मोबाइल लोगों को वापस मिले हैं। गुम मोबाइल मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों सहित अन्य राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र से बरामद किए गए। बरामद फोन में आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, रेडमी, विवो, ओप्पो, नोकिया आदि शामिल हैं।
साल 2023 से अभी तक कुल 1825 गुम मोबाइल आवेदकों को वापस मिल चुके हैं। पुलिस ने सिटिजन कॉप एप्लिकेशन पर गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही की है। जिसमें फिलहाल साल 2024 की शिकायतों का निराकरण किया है। गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, उन्हें बरामद किया है।
कुल 239 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए हैं। बरामद मोबाइल फोन में 1 आईफोन, 15 वन प्लस, 24 सैमसंग, 48 ओप्पो, 79 वीवो, 33 रेडमी, 26 रियल मी, 1 पोको, 1 हॉनर, 6 टेक्नो, 1 नोकिया, 3 मोटोरोला, 1 आईटेल कंपनियों के हैं।