50MP रेयर कैमरा, 144Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ 68W फास्ट चार्जर लेकर आया Motorola G96 5G Smartphone

50MP रेयर कैमरा, 144Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ 68W फास्ट चार्जर लेकर आया Motorola G96 5G Smartphone

Motorola G96 5G Smartphone Features Details 

50MP रेयर कैमरा, 144Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ 68W फास्ट चार्जर लेकर आया Motorola G96 5G Smartphone Display – इस फोन में 6.67 इंच की pOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट और 1600 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन को टूट-फुट या खरोंच से बचाने के लिए इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे फ़ोन की डिस्प्ले सेफ रहती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Processor – Moto G96 में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाने वाला है, जो मिड-रेंज में काफी पावरफुल चिपसेट माना जाता है। यह प्रोसेसर आपको न सिर्फ गेमिंग में अच्छा रिस्पॉन्स देगा बल्कि मल्टीटास्किंग में भी स्मूद एक्सपीरियंस देगा। साथ ही यह फ़ोन Android 14 बेस्ड Hello UI दिया जाने वाला है, जो क्लीन और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देता है।

Also read :- 50MP कैमरा के साथ 256GB स्टोरेज लेकर और फ्लैग्शिप लेवल फीचर के साथ Launch हुआ Infinix NOTE 50 Pro+ 5G Smartphone

50MP रेयर कैमरा, 144Hz की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ 68W फास्ट चार्जर लेकर आया Motorola G96 5G Smartphone

Camera – Motorola G96 फ़ोन के रियर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। जिससे की फोटो खींचते वक्त हाथ थोड़ा भी हिले तो फोटो ब्लर नहीं होने वाली है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा, जिससे आप वाइड एंगल शॉट्स भी आसानी से ले सकते हैं। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉल्स और इंस्टाग्राम रील्स के लिए बढ़िया क्वालिटी मिलती है।

Battery & Charging – फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। इसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन जल्दी चार्ज होकर लंबे वक्त तक साथ निभाएगा।

Motorola G96 5G Smartphone Price Details 

लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत ₹22,990 रखी जा सकती है। यह कीमत इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी। हालांकि, असली कीमत और ऑफर्स की जानकारी तो लॉन्च के दिन ही सामने आएगी।

Also read :-मार्केट मे फ्लैग्शिप कैमरा और सुपर AI फीचर लेकर Launch हुआ OPPO Reno 14 Pro, DSLR को करेंगा पीछे

Related Articles

close