51 हजार ओम नम: शिवाय मंत्रों का जाप किया

उज्जैन। श्रावण के द्वितीय सोमवार पर संत सत्कार समिति ने परमानंद महाराज के सानिध्य में 51 हजार ओम नम: शिवाय मंत्रों का जाप किया। प्रकाश चित्तौड़ा एवं श्याम माहेश्वरी ने बताया इंदौर से पधारे बाल भजन-गायक अमित मेहता ने भजनों के साथ ओम नम: शिवाय जाप करवाया। चंद्रशेखर माहेश्वरी, फूलसिंह जौहरी, प्रकाश काबरा, महेश सिंदल, उमेश गुप्ता, महेश खंडेलवाल, कैलाश जाट, दिनेश महाजन, माया शर्मा आदि मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानांतरित अभियोजन अधिकारियों को अभिनंदन के साथ विदाई दी
उज्जैन। शहर से स्थानांतरित अभियोजन अधिकारियों को सोमवार को अभिभाषकों ने विदाई दी। एड. हरदयालसिंह ठाकुर ने बताया कि सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मुकेश कुम्हारे का बड़वानी, अमित छारी और रेवतसिंह ठाकुर का रतलाम, अजय वर्मा का नीमच, भारतसिंह खरे और कमलेश श्रीवास का मंदसौर स्थानांतरण होने पर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में सीनियर एड. वीरेंन्द्र शर्मा, प्रभारी उपनिदेशक अभियोजन राजेंन्द्र खांडेगर, अभियोजन के मीडिया प्रभारी कुलदीपसिंह भदौरिया, पूर्व बार अध्यक्ष पं. दिनेशचंद्र पाण्डया, पं. योगेश व्यास एवं कुं. कर्णसिंह एडवोकेट आदि ने सम्मानित किया।
खाटू श्याम मंदिर बोड़ानी पहाड़ी होगी हरी-भरी
उज्जैन। ग्राम बोड़ानी की पहाड़ी पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में तरुपुत्र/तरुमित्र यज्ञ का आयोजन गायत्री महायज्ञ के साथ किया गया। इसके तहत यहां पौधारोपण कर पहाड़ी को हरा-भरा किया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक महेश आचार्य ने बताया कि तरुपुत्र/ तरुमित्र यज्ञ के माध्यम से जिला समन्वयक नरेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पहाड़ी पर 121 पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बोड़ानी के सरपंच भगवान सिंह टंकारिया, संतोष पाटीदार, हाकम सिंह आंजना, कमल सिंह गौसेवक बोडानी धाम एवं खाटू श्याम समिति के पदाधिकरियों ने पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी ग्रामीणों ने ली है। गायत्री परिवार उज्जैन के सुभाष गुप्ता, एम.एल. रणधवल, के. सी. व्यास, उत्तम सिंह राजपूत, नारायण वर्मा सहयोग करेंगे।
चौरासी महादेव यात्रा का द्वितीय पड़ाव पूर्ण
उज्जैन। श्रावण मास के द्वितीय रविवार को ८४ महादेव की नि:शुल्क धार्मिक यात्रा महिलाओं को करवाई गई। यात्रा संयोजक ललित लुल्ला ने बताया कि यात्रा का यह तीसरा वर्ष है। शशांक चंदेरिया की अगुवाई में यात्रा निकाली जा रही है। निगम सभापति कलावती यादव ने टावर चौक से पूजन के बाद यात्रा बस को रवाना किया। युवा समाजसेवी अभय यादव, आनंद खींची मौजूद थे। अगली यात्रा 27 जलाई को सुबह 8 बजे बस से 84 महादेव के तीसरे पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी। इस आयोजन में 15 बसें, 10 मैजिक वाहन शामिल है। गोपाल बलवानी, लोकेश आडवाणी, नीतिन वासवानी, एड. रवि गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री, गोल्डमेन रोशन यादव, भानु ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि करण परमार, आशीष परमार, हितेश तिवारी, दीपक पांचाल, आकाश सोनी, नीतिन राठौर, सन्नी सोनग्रह. दीपक पंवार, लोकेश सोनग्रह, गौरव पंवार, हितेश गायकवाड, आदि समेत अनेक जन मौजूद थे।
हाटकेश्वर खाटूश्याम मंदिर में मनाया झूला उत्सव, रुद्राक्ष बांटे
उज्जैन। हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के सामने स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर पर रुद्राक्षों को अभिमंत्रित कर वितरित किया गया। डॉ. गौरव पेड़वा ने बताया कि रविवार शाम श्री खाटूश्याम को झूले में विराजित कर झूला उत्सव मनाया गया। श्याम बाबा की ज्योत जला कर भजन संध्या
की गई।
गजलांजलि की गोष्ठी में कविताएं सुनाई
उज्जैन। हरिवल्लभ शर्मा एवं सीमा शर्मा के सम्मान में गज़़लांजलि की काव्य-गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ. हरिमोहन बुधौलिया की उपस्थिति में डॉ. श्रीकृष्ण जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विनोद काबरा, डॉ. अखिलेश चौरे, प्रफुल्ल शुक्ला, डॉ. विजय सुखवानी, अक्षय चवरे, , सत्यनारायण सत्येन्द्र, दिलीप जैन, रामदास समर्थ, अशोक रक्ताले, शैलेश मिश्र आदि ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया।
अभा सौंधिया राजपूत महासभा के युवा संगठन ने बैठक की
उज्जैन। गीता कालॉनी स्थित समाज की धर्मशाला में अभा सौंधिया राजपूत महासभा प्रदेश युवा संगठन की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि नारायण सिंह चौहान थे। बैठक में महिला सम्मेलन, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, दशहरा मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संचालन प्रदेश महासचिव युवा संगठन कमल सिंह सरावत ने किया एवं आभार महानगर अध्यक्ष प्रेमसिंह चौहान ने माना। मोहनसिंह गुंदलावदा ने भी संबोधित किया ।
श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के नए प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान
उज्जैन। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने के उज्जैन आगमन पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। भूरा खान, जगदीश गुजराती, राम चौहान, अंकित मोहने, हरि नारायण, राकेश गोयल, रोहित सोलंकी, संतोष पंचोली, विक्रम परमार, विरेन्द्र अजमेरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर अध्यक्ष मोहने ने महापीठ आगामी योजनाएं बताते हुए कहा कि शैक्षिक विकास, छात्रवृत्ति योजना, सामाजिक समरसता, ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद यात्रा, संगठन विस्तार
प्राथमिकताएं हैं।