Advertisement

550km शानदार रेंज के साथ बनी Best EV कार अपनी सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश हुई Tata Safari EV कार

550km शानदार रेंज के साथ बनी Best EV कार अपनी सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश हुई Tata Safari EV कार टाटा मोटर्स की माइक्रो-मार्केट स्ट्रैटिजी सफल साबित हुई है, कंपनी भारत में ईवी सेगमेंट में अग्रणी बन गई है. अपने ईवी बाजार को और मजबूत करने के उद्देश्य से, कंपनी अगले पांच सालों में पैसेंजर वाहन और कमर्शियल सेगमेंट में 10 ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Tata Safari EV कार डिटेल्स

भारत में टाटा मोटर्स अपनी सफारी इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने इस गाड़ी से पर्दा उठाया था। माना जा रहा है कि इस महीने नई सफारी की कीमत का ऐलान हो सकता है। फुल चार्ज में यह 550 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। Safari EV के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Safari EV की संभावित 21 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Also read :-373CC इंजन और New फीचर्स से लेस चार्मिंग एडिसन वाली Bajaj Pulsar NS400Z बाइक मार्केट में हुई पेश

Advertisement

550km शानदार रेंज के साथ बनी Best EV कार अपनी सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश हुई Tata Safari EV कार

Tata Safari EV कार फीचर्स डिटेल्स

कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें रेगुलर सफारी वाला स्टाइल ही मिलेगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी में टाटा के लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग, 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन एयर कंडीशनर, वेंटीलेटेड फ्रंट-रियर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS टेक्नोलॉजी और 7 एयरबैग दिए जा सकते हैं

Tata Safari EV कार कीमत डिटेल्स

टाटा सफारी इस EV की रेंज लगभग 500 किमी प्रति चार्ज होने की संभावना है. हालांकि, इसकी पावरट्रेन डिटेल्स अभी भी अज्ञात हैं. 32 लाख रुपये की संभावित शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी BYDअट्टो 3, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी कारों से मुकाबला करेगी.

Also read ;-18kmpl माइलेज और 1997CC इंजन के साथ मार्केट में New फीचर्स एडिसन के साथ मार्केट में Launch हुई Mahindra Scorpio N कार

Advertisement

Related Articles