Advertisement

55kmpl के बम्पर माइलेज के साथ 123cc का जोरदार इंजन लेकर आ गयी है Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में सभी सॉलिड फीचर्स के साथ

Honda Shine 125 बाइक इंजन डिटेल्स

55kmpl के बम्पर माइलेज के साथ 123cc का जोरदार इंजन लेकर आ गयी है Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में सभी सॉलिड फीचर्स के साथ नई शाइन 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन मिलता है जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह इंजन 7500 RPM पर 7.93 kW का पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक आइडलिंग स्टॉप सिस्टम से भी लैस है, जो फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन दक्षता) को बढ़ाता है जैसा कि होंडा शाइन के ओनर्स ने बताया है, शाइन का रियल माइलेज 55 किमी/लीटर है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Honda Shine 125 बाइक डिटेल्स

नए शाइन 125 में अब एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जो रियल-टाइम माइलेज, रेंज (खाली होने की दूरी), सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इको इंडिकेटर सहित कई जानकारी देता है। इसके अलावा, यह USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस है, जो सवारों को चलते-फिरते अपने डिवाइस चार्ज करने की सुविधा देता है

55kmpl के बम्पर माइलेज के साथ 123cc का जोरदार इंजन लेकर आ गयी है Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में सभी सॉलिड फीचर्स के साथ

Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

कंपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है. यानी कि ग्राहक बाइक के लिए टोटल 10 साल तक की वारंटी का लाभ ले सकते हैं. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं

Honda Shine 125 बाइक कीमत डिटेल्स

होंडा की ओर से नई शाइन 125 को ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प के साथ पेश किया जाता है। ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 79800 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ इसकी एक्स शोरुम कीमत 83800 रुपये रखी गई है। बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जाता है, जिसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होती है।

Advertisement

Also read :-Super टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में Launch हुई Hyundai Venue कार, कम बजट Luxury फीचर्स से Loaded

Advertisement

Related Articles