Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचार6 बच्चों के पिता ने जहर जहर खाकर की आत्महत्या

6 बच्चों के पिता ने जहर जहर खाकर की आत्महत्या

6 बच्चों के पिता ने जहर खाया, मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के पारस नगर में रहने वाले युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी व छह बच्चे हैं करीब 12 साल पहले उसका विवाह हुआ था। बच्चों के पालन-पोषण में आर्थिक समस्याओं के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया जितेंद्र पिता छोगालाल केवल उम्र 32 साल की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। शव का पीएम कराया गया रिपोर्ट आने पर मौत के कारण और स्पष्ट सामने आ जाएंगे। मृतक के परिजनों ने बताया गुरुवार दोपहर घर पर कोई भी नहीं था। मृतक की पत्नी सिद्धवट के बाहर फूल बेचने गई थी। इसी दौरान जहर खाने के बाद उसे उल्टी होने लगी। पड़ोस में रहने वाले भैरू को उसने बताया कि जहर खा लिया है।

इस पर दोस्त व परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टर ने रैफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सांवेर रोड़ स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर