मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए।बताया जा रहा है कि एटीएम में 2 दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे। इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली और एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए हैं।
फिलहाल पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाशों ने एटीएम को किस वाहन से लेकर गए हैं।आपको बता दें कि पिछोर तिराहा पर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम के बारे में जानकारी मिली कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां मशीन नहीं मिली।
इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एटीएम चोरी की घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
डबरा के मुख्य क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटे हुए हैं।ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम स्थल पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम में दो दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे।
हालांकि, चोरी के वक्त एटीएम में कितने रुपए थे। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।