देवास से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे 6 लोगों की मौत

By AV NEWS

देवास जिले की सतवास तहसील के अंतर्गत ग्राम बेड़ाखाल के रहने वाले लोगों का कार राजस्थान में भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह लोग खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है।

बेड़ाखाल से सभी 9 लोग शनिवार दोपहर 12 बजे राजस्थान के खाटूश्याम दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में रविवार तड़के 3:30 हिंडोली थाना इलाके में जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच21) पर कार और भारी वाहन के बीच भिड़ंत हो गई।एएसपी उमा शर्मा समेत जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रास्ते खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे देवास निवासी लोगों को हिंडोली थाना क्षेत्र में जयपुर फोरलेन पर लगदरिया भेरूजी के पास गलत साइड से आ रहे बड़े अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार मदन पुत्र सकरु नायक, मांगीलाल पुत्र ऊंकार नायक, महेश पुत्र बादशाह नायक, राजेश पुत्र पन्नालाल, पूनम पुत्र जगराम, भूरा पुत्र धन्नालाल सभी निवासी बेड़ा खाल हैं।

मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द तथा अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल, प्रदीप पिता मांगीलाल बेड़ाखाल घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां क्रेन की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर बूंदी अस्पताल पहुंचाया।हादसे में 3 घायल बेहोश थे, डॉक्टरों से लगातार बातचीत के बाद मृतकों की पहचान हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रदीप को कोटा अस्पताल रेफर किया गया है।सड़क हादसे मे जान गंवाने वालों के प्रति मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख की स्वीकृति दी गई है।

Share This Article