Honda Shine 125 बाइक इंजन डिटेल्स
60kmpl के सॉलिड माइलेज और 123CC का जोरदार इंजन लेकर मार्केट में Launch हुई Honda Shine 125 बाइक, जाने कीमत नई शाइन 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन मिलता है जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह इंजन 7500 RPM पर 7.93 kW का पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक आइडलिंग स्टॉप सिस्टम से भी लैस है, जो फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन दक्षता) को बढ़ाता है। होंडा शाइन 125 का माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच होता है। वास्तविक माइलेज सवारी के तरीके, सड़क की स्थिति और बाइक की देखभाल पर निर्भर करता है.
Honda Shine 125 बाइक डिटेल्स
60kmpl के सॉलिड माइलेज और 123CC का जोरदार इंजन लेकर मार्केट में Launch हुई Honda Shine 125 बाइक, जाने कीमत
Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स
कंपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है. यानी कि ग्राहक बाइक के लिए टोटल 10 साल तक की वारंटी का लाभ ले सकते हैं. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.
Honda Shine 125 बाइक कीमत डिटेल्स
होंडा की ओर से नई शाइन 125 को ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प के साथ पेश किया जाता है। ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 79800 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ इसकी एक्स शोरुम कीमत 83800 रुपये रखी गई है। बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जाता है, जिसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होती है।
Also read :-72kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में New फीचर्स से लोड Bajaj Platina 100 बाइक सस्ते में हुई Launch