मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. राज्य सरकार ने 7 IAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इनमें भोपाल कलेक्टर, इंदौर कलेक्टर, रीवा संभाग आयुक्त आदि शामिल हैं. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर ट्रांसफर कर दिया गया है.अब कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल के नए कलेक्टर होंगे. जानिए कहां किसका हुआ तबादला-
इन अधिकारियों को हुआ तबादला
– कौशलेंद्र विक्रम सिंह बने भोपाल कलेक्टर
– आशीष सिंह अब होंगे इंदौर कलेक्टर
– इंदौर के कलेक्टर इलैया राज टी अब होंगे पर्यटन विकास निगम में प्रबंध संचालक
– सचिव संजय गुप्ता को बनाया गया श्रम आयुक्त
– रीवा संभाग आयुक्त अनिल सुचारी को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया
– चिकित्सा शिक्षा आयुक्त गोपाल चंद्र डाड अब रीवा संभाग के आयुक्त होंगे
– श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ को अब भोपाल वि क अ सह आयुक्त, सह संचालक के साथ नगर और ग्राम निवेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.