Nissan Magnite कार फीचर्स डिटेल्स
7 वेरियंट, 999CC इंजन के साथ Digital Instrument जैसे फीचर्स से लेस मार्केट में Launch हुई Nissan Magnite कार Nissan Magnite की SUV कार के फीचर्स की हम बात करें तो आपको ये कार में लग्जरी इंटीरियर आकर्षक look के साथ फीचर्स के तौर पर हमें Touch Screen Infotainment System, Digital Instrument Cluster, LED Lights, Multiple Airbags, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, Automatic Climate Control, Electronic Stability Control, Disc Brake, Seat Belt, वार्निंग व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
Nissan Magnite कार नई फीचर्स
नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसके फीचर्स की लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4-रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो-डिमिंग IRVM, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसे भी जाने :-68W फ़ास्ट चार्जर, 50MP कैमरा और कर्व्ड ओलेड के साथ मार्केट में High Reating के साथ Launch हुआ Moto Edge 40 Neo Smartphone
7 वेरियंट, 999CC इंजन के साथ Digital Instrument जैसे फीचर्स से लेस मार्केट में Launch हुई Nissan Magnite कार
Nissan Magnite कार इंजन डिटेल्स
Nissan Magnite की SUV कार के इंजन और माइलेज की बात करें तो आपको ये कार में दमदार परफॉर्मेंस हेतु इसमें 999 cc का पावरफुल इंजन भी दिया जायेगा।जो 99 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 160 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।साथ ही फोर व्हीलर कार में पावरफुल परफॉर्मेंस और 20 km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Nissan Magnite कार कीमत डिटेल्स
Nissan Magnite की जून 2024 में 2107 यूनिट्स की सेल हुई है। इस कार में XE, XL, XV, Turbo, Premium, Premium Turbo (O), और Geza Edition कुल सात वेरिएंट आते हैं। कार का टॉप मॉडल 13.74 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार में टर्बों इंजन मिलता है, ये कार सीएनजी और डीजल में नहीं आती है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं।
यह भी जाने :-2755CC इंजन, लीडर एडिसन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लेकर मार्केट में Launch हुई 14kmpl माइलेज वाली Toyota Fortuner कार