80W के फ़ास्ट चार्जर और 50MP के जोरदार कैमरा के साथ मार्केट में Launch हुआ Vivo V29 फ़ोन

80W के फ़ास्ट चार्जर और 50MP के जोरदार कैमरा के साथ मार्केट में Launch हुआ Vivo V29 फ़ोन Vivo ने आज दो स्मार्टफोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन वाइब्रेंट कवर ऑप्शन में आते हैं। साथ ही फोन में शानदार कैमरे के साथ यूनीक स्मार्ट ऑरा लाइट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50MP OIS कैमरा सेंसर दिया गया है, जो नाइट फोटोग्रॉफी को नायाब बना देता है। फोन ऑटोमेटिकली वॉर्म और कूल कलर में स्विच हो जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Vivo V29 फ़ोन स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट के साथ आ सकता है। Qualcomm Snapdragon 778G SoC से लैस यह फोन 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज कैरी कर सकता है। फोन में 4,600mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। इसमें Android 13 आधारित FunTouch OS 13 देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़े :-67W के फ़ास्ट चार्जर और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में Launch हुआ Oppo Reno 10 स्मार्टफोन

80W के फ़ास्ट चार्जर और 50MP के जोरदार कैमरा के साथ मार्केट में Launch हुआ Vivo V29 फ़ोन

Vivo V29 फ़ोन डिटेल्स

Vivo V29 और Vivo V29 Pro की बॉडी पर एक स्पेशल 3डी पार्टिकल डिजाइन के साथ आएगी। इसकी मोटाई 7.46 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। ये स्मार्टफोन्स तीन कलर में आएंगे जिनमें हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक शामिल है।

Vivo V29 फ़ोन कीमत डिटेल्स

Vivo V29 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹32,999 (8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट) है। यह फोन फ्लिपकार्ट, Vivo इंडिया वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत एक्सचेंज बोनस और HDFC, ICICI जैसे बैंकों पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

यह भी जाने :-310CC का इंजन साथ 34kmpl माइलेज के साथ मार्केट में Launch हुई TVS Apache RR 310 बाइक, देखे कीमत

Related Articles

close