Advertisement

91 दिनों बाद सबसे कम आए कोरोना मामले

नई दिल्ली: कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में 91 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोरोना केस आए और 1167 संक्रमितों की जान चली गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इससे पहले 22 मार्च को 40,715 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 81,839 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 40,366 एक्टिव केस कम हो गए. देश में लगातार 40वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 21 जून तक देशभर में 28 करोड़ 87 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन रिकॉर्ड 86 लाख 16 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 39 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

Advertisement

Related Articles