Advertisement

92 परिवार निजी कालोनियों में रहने पहुंचे..

शेष लोगों की बन रही लिस्ट, सामान हटाने का काम जारी…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।बिनोद मिल की चाल के मकानों को तोडऩे का काम तीसरे दिन भी जारी है। अब तक 92 परिवार प्रायवेट कालोनियों में पहुंच चुके हैं बाकि लोग भी सामान समेट रहे हैं।

नगर निगम की टीम के साथ प्रशासन के अफसर और पुलिसकर्मी विनोद मिल की चाल में सुबह पहुंच चुके हैं, यहां लोग भरे मन से घरों का सामान सुबह समेटते नजर आये। लोगों ने बताया कि 92 लोग सुरासा, हामूखेड़ी और देवासरोड स्थित प्रायवेट कालोनियों के ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकानों में शिफ्ट हो चुके हैं।

Advertisement

बाकी बचे लोगों के कागजात देखकर उनकी लिस्ट बना रहे हैं जिससे प्रशासन को अवगत कराकर उनके रहने की व्यवस्था भी कराई जाना है। इस कारण पुलिस और प्रशासन के अफसर भी शांतिपूर्ण माहौल में दर्शक बने देख रहे हैं, जो मकान खाली हो जाता है उसे जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की जा रही है।

खिड़की, दरवाजे और पतरे स्वयं निकाले- पीढिय़ों से विनोद मिल की चाल में रहने वाले लोगों ने मकानों को खाली करने के साथ ही उनमें लगे खिड़की, दरवाजे, पतरे और अन्य सामान भी निकाल लिया। सिर्फ खाली स्ट्रक्चर को नगर निगम द्वारा जेसीबी से तोड़ा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles