शादी के बाद पहले Valentines day को इन तरीकों से मनाएं बेहद खास

By AV NEWS

शादी के बाद पति-पत्नी में वैलेंटाइन-डे को लेकर अलग ही उत्साह होता है क्योंकि यह पहला मौका होता है जब वे एक घर में साथ रहकर इस पल को, इस दिन को, इस सप्ताह को साथ में मनाने जा रहे होते हैं। हर कोई चाहता है कि यह पहला वैलेंटाइन डे यादगार रहे लेकिन प्रश्न यह भी होता है कि इसे खास और यादगार कैसे बनाया जाए। अगली स्लाइड्स से जानिए किन तरीकों को अपनाकर आप अपने पहले वैलेंटाइन-डे को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

तकिये के पास रखें तोहफा

आप शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो तय बात है कि आप अपने पार्टनर को बेहद खास महसूस करवाना चाहते हैं। आप सुबह सवेरे पार्टनर को सरप्राइज देकर ही दिन की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए आप अपने पार्टनर के सोने से पहले उठ जाएं और तकिये के पास एक प्यारा सा तोहफा रखें ताकि जब पार्टनर सोकर उठें तो वे एकदम खुश हो जाएं।

अजनबी के साथ भेजें गुलाब

यदि आपका पार्टनर ऑफिस में हैं या घर पर काम कर रहा है तो दिन का समय सामान्य दिनों में बोरियत भरा होता है। ऐसे समय को खास बनाने के लिए आप किसी अजनबी व्यक्ति के साथ आपने पार्टनर के पसंदीदा फूल और प्यारा सा संदेश भेज सकते हैं जिससे कि आपके पार्टनर अचानक ही बेहद खुश हो जाएंगे और तुरंत आपको फोन करके अपने प्यार को जाहिर करेंगे।

सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति

यदि आपके पार्टनर सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं तब तो यदि आप उनके लिए कुछ छोटा सा भी बदलाव अपनी प्रोफाइल पर करेंगे तो उन्हें बहुत खुशी देगा। आप एक दिन के लिए अपना इंस्टा यूजर नाम अपने पार्टनर के नाम से जोड़कर रख दें या वाट्सअप अथवा फेसबुक पर अपने पार्टनर के साथ डीपी लगाएं या पार्टनर की ही कोई डीपी लगा दें। अच्छे- अच्छे स्टेटस डालकर भी आप उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं।

कैंडल लाइट डिनर

कोरोना के कारण यदि आप घर से कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का आयोजन करें। डिनर के लिए दोनों बहुत अच्छे से तैयार हो जाएं। बाजार से खुशबूदार मोमबत्ती लाएं और एक- दूसरी की पसंद का ख्याल रखते हुए या तो बाहर से खाना मंगवाएं या पहले से ही घर पर अन्य सदस्यों की सहायता से खाना तैयार करके रखें और कैंडल लाइट डिनर के उस पल को खुलकर जिएं।

Share This Article