इंदौर . इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कूटर खुली नाली में गिर गई और उसमें आग लग गई. आग लगने से युवक जिंदा जल गया. हालांकि, पुलिस मौक पर पहुंच गई थी, लेकिन आग बुझाने से पहले सबकुछ खत्म हो चुका था.
पुलिस को देर रात जानकारी मिली थी कि नेमावर ब्रिज के नीचे खुली नाली में कोई स्कूटर जल रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उसी आग में एक युवक भी जल रहा था. पुलिस जब तक आग पर काबू पाती और मामले को समझती तब तक स्कूटर और शख्स पूरी तरह आग में जलकर खाक हो चुके थे.आग लगने की वजह से मृतक की भी पहचान नहीं हो सकी.
हालांकि शुरुआती पड़ताल में पुलिस भी इसे महज हादसा नहीं मान रही. बल्कि, अन्य बिन्दुओं पर भी पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, हादसे से पहले आसपास के लोगों ने धमाके की तेज आवाज जरूर सुनी. उसके बाद ही आग की तेज लपटें लोगो को दिखाई दीं. पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने देर रात ही मौके पर पहुंच कर पड़ताल की.पुलिस को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रगड़ के निशान मिले हैं. आशंका है कि वाहन सवार किसी हादसे का शिकार हुआ हो, और फिर अचानक उस नाली में जा गिरा हो. नाली में गिरने और पास में ही मिले रगड़ के निशान देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी की रगड़ से ही चिंगारी निकली और आग लगी होगी.