कोरोना गाइडलाइन को लेकर हुई उज्जैन टेंट हॉउस एसोसिएशन की बैठक में लिया निर्णय
उज्जैन। टेंट हाउस एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के समस्त टेंट व्यवसायियों द्वारा कोरोना महामारी एवं शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में व्यवसायियों ने कहा विगत 1 वर्ष से व्यापारी अपना कारोबार नहीं कर पा रहे हैं और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं। सभी व्यापारियों द्वारा कोरोना पर चिंता व्यक्त की एवं शासन से व्यापार में सहयोग की अपील की गई।
योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक जमीर उल हक, राम बाबू गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष सीजन माह अप्रैल एवं मई में रहेगा। जिन ग्राहकों की बुकिंग व्यापारियों द्वारा की गई है उसके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी व्यापारियों ने तय किया कि ग्राहकों ने हमें एडवांस राशि बतौर टेंट हाउस कार्य के लिए दी है उसे जब भी ग्राहक के घर कोई और कार्यक्रम हो उसमें समाहित कर लिया जाए क्योंकि ग्राहक ने एडवांस दे दिया है इसलिए उनको भी राहत मिलेगी। बैठक में उज्जैन टेंट हाउस व्यापारी एसोसिएशन के 50 व्यापारी एकत्रित हुए। बैठक में उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष फिऱोज़ मंसूरी, रईस मंसूरी, कमल ललावत, दीपेश कुमार, युसूफ भाई, योगेश, पुनीत मल्होत्रा, फेज़ जाफरी, विनोद, आनंद सिंह, प्रकाश शर्मा, शब्बीर भाई, सोनू शर्मा, मनोज सावंत, शादाब मंसूरी, इरफान मंसूरी आदि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव समीर उल हक द्वारा सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया गया।