Advertisement

उज्जैन:कल से CHL का मालिक हो जाएगा उज्जैन चैरिटेबल ट्रस्ट

सीएचएल में भर्ती मरीजों की कर रहे हैं छुट्टी…
उज्जैन।सीएचएल मेडिकल सेंटर उज्जैन को उज्जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीद लिया गया है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है। आज रात को १२ बजे तक सीएचएल मेडिकल सेंटर उज्जैन के मालिक इसके वर्तमान संचालक होंगे। रात्रि 12 बजे बाद से यह हॉस्पिटल उज्जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के हाथ में आ जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस हॉस्पीटल के वर्तमान संचालक द्वारा आज रात्रि 12 बजे तक होने वाली सभी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा और होने वाली इनकम उनके खाते में जाएगी। यही कारण है कि पिछले दो दिनों में तथा आज सुबह से हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों को छुट्टी देने का क्रम जारी है। सूत्रों का दावा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यहां भर्ती मरीजों का आज दिनांक तक की राशि इंदौर में बैठे मालिकों को मिल जाए। ताकि यदि कोई मरीज 1 तारीख को भी भर्ती रहे तो उसके भुगतान को लेकर समस्या ना आए। सूत्र बताते हैं कि कुछ गंभीर मरीजों के परिजनों ने छुट्टी लेने से इंकार किया तो उन्हें सलाह दी गई कि आज तक का हिसाब करा लें कल से नया मैनेजमेंट आएगा, नया हिसाब वो देखेंगे। इस फरमान के बाद वे मरीज पशोपेश में है जिनका उपचार बीमा कंपनी के माध्यम से हो रहा है। क्योंकि छुट्टी लेने के अगले दिन वे भर्ती होते हैं तो क्लेम प्रभावित होगा।

Advertisement

Related Articles