उज्जैन:चरक के हालात खराब…कलेक्टर से स्टॉफ की गुहार…

By AV NEWS

हमारे काम में 24 घंटे हस्तक्षेप कर रहे मरीज और बिचोलिए

उज्जैन। चरक भवन में कोविड केयर सेंटर खोला गया है। यहां उन मरीजों को रखा गया है, जिनकी ऑक्सीजन का प्रतिशत 90 से उपर है। यहां पर्याप्त स्टॉफ न होने के बावजूद डॉक्टर एवं स्टॉफ सतत मरीजों की सेवा में जुटा हुआ है। स्टॉफ की पीड़ा है कि यहां पर मरीजों के परिजन वार्डो के अंदर पलंग तक आ जाते हैं। आने के बाद वे डॉक्टर्स और स्टॉफ को निर्देश देते हैं कि ऐसा करो, ऐसा मत करो। इनमें तीन बिचोलिये भी है, जो सुबह से रात तक कोविड सेंटर के अंदर-बाहर होते रहते हैं। स्टॉफ ने कलेक्टर से मांग की है कि ऐसे तत्वों को यहां से हटाया जाए, ताकि वे अपनी ड्यूटी पूरी कर सकें। इसी प्रकार मरीजों के परिजनों के अंदर आने पर रोक लगाई जाए।

कल रात में रेमडेसीवर के लिए किया विवाद
स्टॉफ के अनुसार रोजाना यहां प्रशासन द्वारा रेमडेसीवर इंजेक्शन भेजे जाते हैं। स्टॉफ गंभीर मरीजों की वरियता के आधार पर तय करता है कि किसे प्राथमिकता देना है। यहां रात्रि में रोजाना मरीजों के परिजन एवं बिचोलिए आते हैं और दबाव बनाते हैं कि हमारे मरीज को पहले लगाओ। इसके कारण विवाद होते हैं और अव्यवस्था फैलती है। इन्होने मांग की कि कलेक्टर मरीजों के अटेंडर्स और बिचोलियों को पूरी तरह से प्रवेश बंद करवाए।

Share This Article