गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए घर पर ही बनाएं यह फेस मास्क

By AV NEWS

गर्मियों में ऑयली स्किन की वजह से कई सारी प्राॅब्लम होने लगती है। इससे अकसर चेहरे पर पिंपल, मुंहासे होने लगते हैं। इसके अलावा, ऑयली स्किन पर धूल मिट्टी पड़ने से स्कीन पर रैशेज़ होने लगते हैं। ऐसे में हम आपकों इनसे बचाने के लिए कुछ ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं जिन्हें लगाने से आपकी स्कीन गर्मियों में भी बिल्कुल फ्रैश लगेगी तो आईए जानते हैं-

मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों ही स्किन को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इन्हें सही मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट लगाने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से गंदगी को साफ करती है और स्किन को सॉफ्ट बनाती है। इससे स्किन की रंगत भी निखरती है।

बेसन, खीरे के जूस से बनाएं फेस पैक

खीरा हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है। स्किन को फ्रेश रखने के लिए आप बेसन में खीरे का एक बड़ा चम्मच रस और एक चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। इससे स्किन को एक्सट्रा ब्राइटनिंग मिलती है। वहीं बेसन का उपयोग लंबे समय से हम उबटन के लिए भी करते आए हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइज करके गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है।

फ्रूट फेस से बनाएं मास्क

चेहरे की स्किन टोन को ब्राईट और ग्लोइंग रखने के लिए पपीता और स्ट्रॉबेरी को मैश कर इसमें नींबू का रस मिला लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

दही से बनाएं फेस पैक

एक बड़ा चम्मच दही लेकर इसमें आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने 30 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें। इसमें साइट्रिक एसिड, एक्सफ़ोलीएटिंग गुण और प्रोबायोटिक्स हैं जो स्किन को साॅफ्ट और ऑयल फ्री बनाए रखने में मदद करता हैं.

Share This Article