उज्जैन। शहर में 30 अप्रेल तक कोरोना कफ्र्यू लागू है। इस दौरान प्रशासन द्वारा किराना, फल, सब्जी, दूध के लिये होम डिलेवरी सुविधा शुरू की गई है बावजूद इसके लोग घरों से निकलकर उक्त सामान खरीदने सड़कों पर आ रहे हैं। बाजारों में फिलहाल सुबह 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 8 बजे के बीच भीड़ देखी जा रही है। लोग सुबह फल, सब्जी, दूध और किराना सामान खरीदने के लिये सड़कों पर आ रहे हैं जबकि शाम के समय भी लोग दूध खरीदने के बहाने सड़कों पर आते हैं।