देश में 24 घंटे में 2767 की मौत,लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस,

By AV NEWS

नई दिल्ली: देश में कोरोना के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. हर रोज अब तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 349,691 नए कोरोना केस आए और 2767 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,17,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को देश में 346,786 नए केस आए थे.

बीते चार दिनों में देश में 1.3 मिलियन से ज्यादा नए केस आ चुके हैं. 21 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक क्रमश: 3.14 लाख, 3.32 लाख, 3.46 लाख, 3.49 लाख दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा दुनिया के किसी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

अबतक 14 करोड़ कोरोना डोज दिए गए

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 24 अप्रैल तक देशभर में 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 25 लाख 36 हजार 612 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.13 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 83 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 15 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Share This Article