उज्जैन सांसद के नाम से फर्जी सिफारिश : बंधन बैंक कोलकाता में नौकरी के लिए सिफारिश हरियाणा के हिसार में रिश्ते के लिए लगाया फोन

पुलिस लगी तलाश में, एफआईआर दर्ज, कोलकाता से उज्जैन बंधन बैंक में फोन आया तो मामले का खुलासा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। आलोट -उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से एक व्यक्ति सिफारिश कर रहा था। मामले का खुलाास तब हुआ जब कोलकाता मुख्यालय से बंधन बैंक ने उज्जैन शाखा को सिफारिश की सच्चाई का पता लगाने के निर्देश दिए। बैंक के उज्जैन शाखा के मैनेजर ने सांसद से संपर्क किया तो उन्होंने किसी भी सिफारिश करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सांसद के पीए राहुल जाट ने माधवनगर थाने में फर्जी सिफारिश करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सांसद फिरोजिया के पीए राहुल जाट ने बताया कि बंधन बैंक की उज्जैन शाखा के मैनेजर ने सांसद से बैंक में किसी की नौकरी लगाने के नाम पर कोलकाता मुख्यालय में सिफारिश करने की जानकारी मांगी। इस सांसद फिरोजिया ने किसी भी व्यक्ति की कोलकाता में सिफारिश करने से इनकार कर दिया। दूसरा मामला हरियाणा के हिसार में जयप्रकाश नामक व्यक्ति को रिश्ते के लिए सांसद के नाम से फोन करने का आया। दोनों ही फोन एक ही नंबर ०७५७९५०००९ से किए गए थे। इसलिए इस नंबर का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

advertisement

सायबर सेल नंबर की लोकेशन तलाशने में जुटी

सांसद फिरोजिया की ओर से की गई शिकायत के बाद उज्जैन की सायबर सेल पुलिस ने उनके नाम से फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन तलाशना शुरू कर दिया है। जल्द ही आरोपी को पता लगा लिया जाएगा।

advertisement

जहां-जहां सांसद प्रचार के लिए गए वहां फोन

जांच के दौरान सामने आया है कि सांसद अनिल फिरोजिया जहां -जहां चुनाव प्रचार के लिए गए हैं। उन-उन क्षेत्रों में फोन करने वाला अलग-अलग तरह की सिफारिश कर रहा है। सांसद फिरोजिया हरियाणा गए थे इसलिए हरियाणा के शहर हिसार में उनके नाम से सिफारिश की गई।

सांसद की अपील – सिफारिश की सच्चाई पता करने संपर्क करें

सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि उनके नाम से किसी भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में सिफारिश की जाती है तो पहले उनसे या उनके ऑफिस से संपर्क कर लें। ताकि सच्चाई का पता चल सके।

Related Articles

close