उज्जैन में वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहे तो तहसीलों में वैक्सीन लगवाने जा रहे लोग

By AV NEWS

किसी ने तराना तो किसी ने उन्हेल का स्लॉट कर लिया बुक

उज्जैन। शहर में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुकिंग के बाद सेंटरों पर हो रहा है। शहर के सेंटरों पर स्लॉट बुक नहीं हो रहे। यह लोग अब तहसीलों के सेंटरों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने के बाद कोरोना टीका लगवाने जा रहे हैं।

आज शहर में वैक्सीनेशन कार्य बंद है। कुछ लोग गफलत में सेंटरों पर पहुंचे उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। 18 प्लस के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कराना अनिवार्य है। वर्तमान में 40 सेंटरों पर प्रतिदिन 6000 लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है, जबकि इसके लिये रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुक कराने वालों की संख्या बहुत अधिक है। निर्धारित समय सुबह 9 से 11 के बीच लोग मोबाइल से स्लॉट बुक का प्रयास करते हैं, लेकिन जब तक ओटीपी डालते हैं तब तक स्लॉट बुक हो चुके होते हैं। इससे परेशान होकर कई लोगों ने जिले की तहसीलों के 18 प्लस वैक्सीनेशन सेंटरों पर स्लॉट बुक करना शुरू कर दिया है। लोग तराना, नागदा, महिदपुर रोड़, उन्हेल के सेंटर पर स्लॉट बुक कर वहां वैक्सीन लगवा रहे हैं।

ग्रामीणों को आ रही परेशानी
तहसीलों के वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 प्लस के ग्रामीणों को वैक्सीनेशन की सुविधा दी है, लेकिन ग्रामीणों को रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करने में परेशानी आती है, जबकि शहर के लोग जिस तहसील का स्लॉट खाली दिखता है उस पर तुरंत स्लॉट बुक कर लेते हैं। बताया जाता है कि इंदौर तक के लोग उज्जैन व तहसीलों में 18 प्लस वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं।

इनका कहना

भारत का कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाकर कोरोना टीका लगवा सकता है। उम्र वर्ग के हिसाब से नियम निर्धारित हैं। 18 प्लस के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुक कराना अनिवार्य है, लोगों को तहसीलों के स्लाट खाली मिलते हैं तो वे लोग तुरंत स्लाट बुक करवाने के बाद वहां वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं।
डॉ. के.सी. परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी

Share This Article