उज्जैन:31 करोड़ में बिका उज्जैन का CHL हॉस्पिटल

By AV NEWS

उज्जैन। हरिफाटक इंदौर रोड़ बायपास स्थित सीएचएल हॉस्पिटल को चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 31 करोड़ रुपये में खरीदकर गुरूवार को इसकी रजिस्ट्री भी करा ली गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएचएल हॉस्पिटल की रजिस्ट्री चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम से 31 करोड़ रुपये में हुई है। अब उक्त अस्पताल का प्रबंधन व संचालन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ही किया जायेगा। कोरोनाकाल के पूर्व सीएचल हॉस्पिटल बिकने की बात सामने आई थी।

अस्पताल का सौदा तय होने के बाद रजिस्ट्री होना शेष था लेकिन कोरोना कफ्र्यू लागू होने के कारण रजिस्ट्रार कार्यालय बंद था। दो दिनों पहले ही रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज शुरू हुआ है जहां सीएचएल हास्पिटल की रजिस्ट्री हुई। सीएचएल अस्पताल का संचालन अब तक सीएचएल ग्रुप इंदौर द्वारा किया जा रहा था। जबकि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्तमान में चेरिटेबल अस्पताल और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।

Share This Article