इंदौर:कलेक्टर मनीष सिंह ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा

By AV NEWS

इंदौर:कलेक्टर मनीष सिंह शहर में बने कंटेनमेंट जोन देखने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने शिकायत करते हुए कहा ऐसी बेरिकेडिंग की गई है कि दूध और पानी के टैंकर भी नहीं आ पा रहे हैं। दवाइयां लेने के लिए भी जाना मुश्किल है। ऐसे में दूसरे रहवासी कैसे जीवन यापन कर सकेंगे।

इस पर कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेरिकेड्स मूवेबल लगवाए जाएं। उन्हाेंने अधिकारियाें काे केंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, दूध, मेडिसिन व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने को कहा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में सक्रमण दर काफी तेजी से कम हो रही है।

Share This Article