उज्जैन:फ्रंट लाइन वर्कर के परिजनों का रजिस्ट्रेशन के साथ तुरंत वैक्सीनेशन

By AV NEWS

उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुकिंग के बाद हो रहा है। विभाग की ओर से अब फ्रंट लाइन वर्कर के परिजनों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों के लोगों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया जा रहा है। इन लोगों का वैक्सीनेशन पहले चरण में सम्पन्न हो चुका है, लेकिन 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। इसी के मद्देनजर अब फ्रंट लाइन वर्कर के परिजन पत्नी, बच्चे व अन्य सदस्यों का वैक्सीनेशन सेंटर पर तुरंत रजिस्ट्रेशन के बाद किया जा रहा है। संबंधित वर्कर को अपना आईडी और वैक्सीन लगवाने वाले से संबंध की जानकारी देना अनिवार्य होगा।

Share This Article