देश में कोरोना से एक दिन में 6,148 मौतें

By AV NEWS

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंता का सबब बना हुआ है। देश में बुधवार को 93,828 नए संक्रमित पाए गए और 6,138 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 मई को 4,529 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी।

मौत के आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे की वजह है- बिहार में बीते दिन कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों का अपडेट किया जाना। राज्य में 7 जून तक मौत का कुल आंकड़ा 5,458 बताया जा रहा था, जो अब बढ़कर 9,429 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते दिन मौत के आंकड़ों में 3,951 मौतें जोड़ी गई हैं।

उनका कहना है कि कई लोगों की मौत घर में आइसोलेशन के दौरान हुई। कुछ की मौत घर से अस्पताल जाते वक्त हो गई और कई लोगों की कोरोना से ठीक होने के बाद मौत हुई। जांच के बाद ऐसे कई मामलों को जोड़ा गया है। इस वजह से बिहार में मौत के आंकड़ों में 72% की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।

Share This Article