उज्जैन:इंदौर रोड़ के ढाबा मालिक पर सरिये से हमला, आरक्षक की वर्दी फाड़ी

By AV NEWS

ढाबे पर खाने के बाद वेटर ने बिल दिया तो बदमाशों ने कहा… हम पंड्याखेड़ी के डॉन हैं, हमसे कोई रुपये नहीं मांगता

बदमाशों ने साथियों को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास भी किया

उज्जैन।बीती रात इंदौर रोड़ स्थित ढाबे पर आधा दर्जन से अधिक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर खाना खाने पहुंचे। खाने के बाद वेटर ने युवकों को बिल दिया तो उन्होंने कहा कि हम पंड्याखेड़ी के डॉन हैं, हमसे कोई रुपये नहीं मांगता। बिना बिल चुकाये युवक जाने लगे तो ढाबा मालिक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने हंगामा, मारपीट, तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाने की डायल 100 यहां पहुंची। हंगामा कर रहे तीन युवकों को पकड़ा तो युवकों के अन्य साथी यहां आ गये और आरक्षक की वर्दी फाड़कर वाहन में बैठे साथियों को छुड़ाने का प्रयास भी किया। नानाखेड़ा पुलिस ने युवकों के खिलाफ 11 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड़ स्थित आरकेडी ढाबे पर रविवार रात शराब के नशे में धुत्त 7 युवक कार में सवार होकर खाना खाने आये थे। खाने के बाद एक एक कर युवक कार में बैठने लगे। दो युवक खाना खा रहे थे जिन्हें वेटर मदन ने 1500 रुपयों का बिल दिया। बिल देखकर युवक भड़क गये और कार में बैठे दोस्तों को बुलाकर हंगामा करने लगे।

युवकों ने वेटर से कहा कि हम पंड्याखेड़ी के डॉन हैं, हमसे कोई रुपये नहीं मांगता। हंगामा देखकर ढाबा मालिक अमोद राठौर पिता गेंदालाल निवासी मनकामनेश्वर मंदिर के पास बेेगमपुरा ने युवकों से बातचीत का प्रयास किया। इसी दौरान अज्ञात युवक ने पीछे से अमोद राठौर के सिर पर सरिया मारकर उसे घायल कर दिया। ढाबे के कर्मचारियों ने डायल 100 को सूचना दी। नानाखेड़ा थाने के आरक्षक यहां पहुंचे और विनय, अनुराग व भावेश को पकड़कर डायल 100 वाहन में बैठाया।

तभी दूसरे वाहनों में सवार होकर 10-12 युवक हाथों में सरिये, डंडे आदि लेकर यहां आ गये और ढाबे पर पत्थरबाजी व तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। ढाबे में खाना खा रहे लोगों के दो पहिया व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस ने जिन तीन युवकों को डायल 100 वाहन में बैठाया था उन्हें छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान आरक्षक ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने आरक्षक की वर्दी फाड़कर मारपीट शुरू कर दी। थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर हंगामा कर रहे युवकों को कंट्रोल में करने की पुलिस ने कोशिश की तो सभी बदमाश अपने वाहनों से भाग निकले। बताया जाता है कि पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

ढाबा संचालक ने कहा, बदमाशों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा…


ढाबा संचालक अमोद राठौर ने बताया कि अनलॉक के बाद 15 जून से ही ढाबा फिर से शुरू किया था और बदमाशों ने ढाबे में तोडफ़ोड़ कर भारी नुकसान कर दिया साथ ही सरिये से सिर भी फोड़ दिया। एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने ढाबे में तोडफ़ोड़, कस्टमर के वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही उन्हें पकडऩे आये पुलिस आरक्षकों के साथ भी अभद्रता, वर्दी फाड़कर मारपीट की।

Share This Article