इंदौर : पुजारी पर 50 रुपए के लिए FIR दर्ज

By AV NEWS

इंदौर में भगवान के सामने से रुपए उठाना पुजारी के लिए महंगा पड़ गया। पुजारी के खिलाफ ट्रस्ट के लोगों ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुजारी ने भगवान राम की मूर्ति के सामने चढ़ाए गए 50 रुपए उठा लिए थे। यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मामला शहर के रावजी बाजार थाने क्षेत्र के राम मंदिर का है। पुजारी मंदिर में ही रहते हैं। एफआईआर के बाद से उनका पता नहीं है। पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि मंदिर ट्रस्ट और पुजारी के बीच विवाद चल रहा है। यही वजह है कि 50 रुपए चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। रुपए उठाने की घटना दो दिन पुरानी है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एफआईआर अविनाश पुत्र एकनाथ सरवटे निवासी अन्नपूर्णा अपार्टमेंट धनवंतरी नगर ने दर्ज कराई है। यह ट्रस्ट के सदस्य हैं। पुलिस ने पुजारी राजाराम उर्फ बालू निवासी शनि गली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अविनाश ने बताया कि राजाराम शनी गली स्थित गोंदवलेकर महाराज श्री चैतन्य ट्रस्ट के राम मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। मंदिर परिसर में ही रहते हैं।

Share This Article