कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता…इंदौर में 24 घंटे में 9 पॉजिटिव

By AV NEWS

सभी को अस्पताल में कराएंगे भर्ती, स्कूली बच्चों को लेकर एकबार फिर चिंता बढ़ी

प्रशासन कसावट के लिए तैयार…आने वाले दिनों में अहिल्या उत्सव व गणेश चतुर्थी…

इंदौर। हाल ही में वैक्सीनेशन के पहले डोज में देशभर में रिकॉर्ड कायम करने वाले इंदौर में एक बार चिंता बढ़ गई है। यहां कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।पिछले 24 घंटे में यहां 9 पॉजिटिव पाए गए हैं जो बड़ी चिंता का विषय है। इसके लिए रविवार को आरआरटी टीम इन 9 मरीजों के घरों पर जाएगी और उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाने के साथ इन मरीजों को एहतियात कोविड सेंटर में भर्ती किया जाएगा। प्रत्येक मरीज के कांटेक्ट में आए करीब 40 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। इन मरीजों ने वैक्सीन लगवाई थी या नहीं, इसे लेकर भी सवाल उठे हैं। दूसरा कि इस प्रकार संक्रमण बढऩे से स्कूली बच्चों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पिछले दिनों एक दिन में 4 पॉजिटिव मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया था। इन चारों को अस्पताल में भर्ती किया गया था जो अभी उपचाररत हैं। हालांकि ये सभी ए सिम्मटोमैटिक पाए गए थे लेकिन प्रशासन अब किसी प्रकार की ढील नहीं चाहता। इसके चलते अब 2 से ज्यादा मरीज मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। खास बात कि आने वाले दिनों में अहिल्या उत्सव व गणेश चतुर्थी हैं। क्योंकि 10 दिनी गणेशोत्सव के दौरान मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों व विसर्जन के दौरान भीड़ जुटेगी। हालांकि हाल में भोपाल से जारी एक आदेश में इस दौरान 10 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की इजाजत नहीं है जबकि स्थानीय जिला प्रशासन ने अपना आदेश जारी नहीं किया है।

Share This Article