इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की चिंता के बीच रविवार को एक दिन में 6 नए कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं आमजन को भी अभी लंबे समय तक सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि इन दिनों त्योहार शुरू हो चुके हैं। कई स्थानों पर भीड़भाड़ बढ़ने लगी है। खास बात यह कि जो 6 नए कोरोना मरीज हैं, वे एक ही उद्योगपति परिवार से जुड़े हैं।