उज्जैन : शिप्रा का छोटा पुल 24 घंटों से डूबा, सुबह दो फीट ऊपर था पानी

By AV NEWS

बादल छाये रहने के कारण मौसम में घुल गई ठंडक, मौसम विभाग ने अनुमान- अभी और बरसात होगी

शहर मेें 12 घंटों से थमा बारिश का सिलसिला

उज्जैन। पिछले 12 घंटों से शहर में बारिश का सिलसिला रुक चुका है, लेकिन बादल छाये रहने के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। शिप्रा नदी का छोटा पुल 24 घंटों से डूबा है और सुबह तक पुल से दो फीट ऊपर पानी बह रहा था।

वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बारिश दर्ज नहीं हुई है। अब तक शहर में कुल 647 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। अभी भी बादल छाये हुए हैं और मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है।

मानसून की बिदाई से पहले हो रही बारिश ने लोगों को बड़ी राहत भी दी है क्योंकि इस वर्ष मानसून सीजन की बिदाई के कुछ दिनों पहले तक अच्छी बारिश नहीं होने के कारण पेयजल के प्रमुख स्त्रोत गंभीर डेम, उण्डासा व साहेबखेड़ी तालाब अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाये थे। शिप्रा नदी का छोटा पुल गुरूवार रात से डूबा हुआ है। इस पर पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सुबह तक छोटे पुल के दो फीट ऊपर से पानी बह रहा था।

Share This Article