उज्जैन : गंभीर जलसंकट से आधी राहत

यशवंत सागर का गेट खुलने और कैचमेंट एरिये में बारिश से गंभीर का लेवल दोपहर 12 बजे तक 1000 एमसीएफटी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गंभीर डेम में लगातार बढ़ रहा पानी…
उज्जैन। भादौ मास के आखिरी दिनों में हो रही बारिश ने शहर के लोगों को पेयजल संकट की बड़ी चिंता से आधा मुक्त कर दिया है लेकिन अभी आधी चिंता और दूर होना बाकि है। इंदौर, उज्जैन संभाग में हुई बारिश के बाद शुक्रवार दोपहर तक गंभीर डेम का लेवल 1000 एमसीएफटी तक पहुंचा और पानी की आवक अब भी बनी हुई है।
गंभीर डेम में पानी स्टोर की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। इस वर्ष पूरा सावन और आधा भादौ मास निकलने के बावजूद गंभीर डेम में मात्र 426 एमसीएफटी पानी स्टोर था। शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय हो रहा है, पीएचई द्वारा गंभीर डेम नहीं भरने के मद्देनजर शहर में दो दिन छोड़कर जलप्रदाय का प्रस्ताव भी तैयार किया जा चुका था। इसी बीच बुधवार शाम से इंदौर व उज्जैन संभाग में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। इंदौर का यशवंत सागर अपनी क्षमता 19 फीट तक भरने के बाद बुधवार-गुरूवार की रात एक गेट एक मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा गया। यह गेट गुरूवार सुबह 6 बजे तक खुला रहा जिससे गंभीर डेम में करीब 50 एमसीएफटी पानी आया जबकि गंभीर के कैचमेंट एरिये में लगातार बारिश से भी डेम में पानी की आवक शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक डेम में 1000 एमसीएफटी पानी स्टोर हुआ जबकि पानी की आवक अभी बनी हुई है।
यशवंत सागर का 1 गेट खुलने से गंभीर में आया पानी…
गुरूवार देर रात यशवत सागर का एक गेट एक मीटर खोला गया जिससे डेम में 50 एमसीएफटी पानी आया। गुरूवार दोपहर 4 बजे फिर एक गेट 1 मीटर खोला गया जिसे शाम 7 बजे 2 मीटर तक बढ़ाया गया जो रात 11 बजे तक खुला रहा। यशवंत सागर से छोड़ा गया पानी लगातार गंभीर डेम में स्टोर हो रहा है इसके अलावा कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से भी डेम में पानी का लेवल बढ़ रहा है।