इंदौर के चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने अपनी गलती के लिए डीएसपी से माफी मांग ली है। कालरा ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने गलती की है और आगे इस तरह की गलती कभी भी नहीं दोहराई जाएंगी। मॉडल कालरा ने कहा कि उनका इरादा ऐसा करने का बिल्कुल नहीं था। अब वह ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी।
वहीं डीएसपी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ यहां आई हैं और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। डीएसपी ने कहा कि अब माफी मांगने के बाद क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की जाएगी।
यहां पर ट्रैफिक DSP से मिलीं और सॉरी बोलकर 200 रुपए का चालान भरा। श्रेया ने कहा, ‘मेरा मकसद लोगों को परेशान करना नहीं था। मैं ट्रैफिक रूल्स और कोविड को लेकर लोगों को अवेयरनेस करना चाहती थी। मैंने जेब्रा क्रॉसिंग पर इसलिए डांस किया कि लोग रेड सिग्नल होने पर रुकें। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में एक से डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। कृपया, इस तरह का स्टंट कोई न करे।’