उज्जैन:आत्महत्या के लिए मासूम को लेकर ट्रक के नीचे लेटी महिला

By AV NEWS

उज्जैन। सुबह आरडी गार्डी अस्पताल के सामने खड़े ट्रक के नीचे एक महिला अपने शिशु को छाती से लिपटाकर लेट गई। यह देख ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग गया जबकि आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक ट्रक आरडी गार्डी अस्पताल के सामने से जा रहा था तभी एक महिला अस्पताल के सामने स्थित दुकान के पास से दौड़ती हुई ट्रक के सामने खड़ी हो गई।

उसकी गोद में एक बच्चा था। ट्रक चालक ने महिला को सामने से हटने को कहा लेकिन वह नहीं मानी और स्वयं पर ट्रक चढ़ाने की जिद करने लगी। महिला द्वारा आत्महत्या के इरादे भांपकर ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं खड़ा कर भाग गया। महिला अपने शिशु को छाती से पिटाकर ट्रक के नीचे लेट गई। वह शोर मचा रही थी कि परिवारजनों से प्रताडि़त हूं और मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। इस संबंध में चिमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी अभी तक थाने पर नहीं मिली है। लोगों ने बताया कि महिला आरडी गार्डी अस्पताल के पास ही रहती है और उसके पति का नाम मदन बताया जाता है।

Share This Article