उज्जैन:अस्पताल खुलने के पहले ही मरीजों की लग रही लंबी लाइन

शहर में फैलती बीमारियां: वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू के मरीजों की ओपीडी में भीड़

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अस्पताल खुलने के पहले ही मरीजों की लग रही लंबी लाइन

उज्जैन। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, हर दूसरे घर में किसी न किसी परेशानी के चलते सदस्य बीमार हैं। स्थिति यह है कि सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। सुबह जिला चिकित्सालय की ओपीडी खुलने से पहले मरीजों और उनके परिजनों की लाइन लग गई।

advertisement


रविवार अवकाश होने के कारण जिला चिकित्सालय की ओपीडी बंद रहती है। सोमवार सुबह 9 बजे ओपीडी खुलने से पहले ही मरीज और उनके परिजन लाइन लगाकर खड़े हो गये। यहां वायरल फीवर के अलावा मलेरिया और डेंगू के लक्षण दिखने पर लोग उपचार कराने आये थे। ओपीडी में बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे, ट्रेनिंग पर आये आयुष डॉक्टरों द्वारा ही मरीजों का प्राथमिक उपचार व जांच की जा रही है।

विशेषज्ञों की जरूरत
डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है ऐसे में जिला चिकित्सालय की ओपीडी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की आवश्यकता है जिससे तुरंत जांच के बाद उपचार मिल सके।

advertisement

डॉक्टर यहां, जांच वहां
जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सबसे बड़ी कमी इस बात की है कि मरीजों को डॉक्टर ओपीडी व इमरजेंसी में देखते हैं, लेकिन उन्हें ब्लड सेम्पल देकर जांच कराने चरक की दूसरी मंजिल स्थित पैथालॉजी जाना पड़ता है। ब्लड सेम्पल देने की व्यवस्था जिला अस्पताल ओपीडी में नहीं है।

Related Articles

close