उज्जैन। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ द्वारा संचालित श्री अर्चना पारमार्थिक चिकित्सालय नमकमंडी के तत्कालीन अध्यक्ष रामचंद्र श्रीमाल के स्वर्गवास से रिक्त हुए अध्यक्ष पद हेतु कार्यसमिति की बैठक का आयोजन संघ अध्यक्ष मदनलाल दुग्गड़ की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में अनिल लिग्गा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया। चिकित्सालय संचालन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। रामचंद्र श्रीमाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह जानकारी सचिव तेजकुमार गादिया ने दी।